एसडीएम ने फाइलेरिया मुक्त अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लखीमपुर-खीरी, फाइलेरिया अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को एक रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली से निकाली गई। इसे हरी झंडी दिखाकर एसडीएम दिग्विजय सिंह ने रवाना किया। यह रैली अस्पताल प्रांगण से ब्लॉक परिसर होती हुई शहर के मुख्य मार्गों से निकली और अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य मितौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. ए.एन. चौहान ने लाल झंडी दिखाकर रैली को समाप्त किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

 

रैली को संबोधित करते हुए एसडीएम मितौली दिग्विजय सिंह ने बताया कि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलने वाले फाइलेरिया कार्यक्रम व (एमडीए) मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन-आईबर मेक्टिन ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु 2 से अधिक आयु वर्ग के सभी महिला व पुरुषों सहित बच्चों को (डीईएल) ड्राई एथाइल कार्बजमीन दवा तथा एल्बेंडाजॉल और आईबर मेक्टिन दवा आयु वर्ग के अनुसार खिलाई जानी है। 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अभियान में अपना पूर्ण दायित्व निभा रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि आम जनमानस भी जागरूक हो और अभियान के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ए.एन. चौहान ने बताया कि दवा का इस्तेमाल खाली पेट न किया जाए। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं तथा अधिक गंभीर बीमारी वाले व्यक्ति दवा न खाएं। एल्बेंडाजॉल गोली चबाकर खानी है तथा डीईसी की गोली पानी के साथ खानी है 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली 100 एमजी तथा एल्बेंडाजोल की एक गोली 400 एमजी, 6 से 15 वर्ष के बच्चों को डीईसी की 2 गोली और एल्बेंडाजोल की एक गोली खानी है तथा 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को डीईसी की तीन गोलियां, एल्बेंडाजॉल की एक गोली खिलाई जाएगी। आईबर मेक्टिन गोली शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को नहीं खिलाई जाएगी। 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को लंबाई के अनुसार "119 सेंटीमीटर तक एक गोली, 120 से 140 सेंटीमीटर तक दो गोली, 141 से 158 सेंटीमीटर तक तीन गोलियां तथा 159 सेंटीमीटर से अधिक लंबे व्यक्तियों को 4 गोलियां खिलाई जाएगी।" 

 

अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बुखार सिरदर्द, बदनदर्द, मितली आना, उबकाई आना, उल्टी आदि प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं, जिससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। फाइलेरिया मुक्ति अभियान जन जागरूकता रैली में प्राथमिक विद्यालयएवं जूनियर विद्यालय मितौली, नवोदय चिल्ड्रेन्स एकेडमी तथा सरस्वती विद्या मंदिर मितौली के बच्चों ने प्रतिभाग किया।