लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन निलम्बित

लखनऊ,  प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बुधवार को विभागीय कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी जनार्दन यादव, जनपद में आबकारी निरीक्षक नीतू सिंह और सन्तोष उपाध्याय को निलम्बित कर दिया है। 

 

भ्रष्टाचार की शिकायतों और विभागीय अनियमितता की शिकायत पर समीक्षा करते हुए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार नहीं सहा जायेगा। विभाग के कार्यों में जो भी अधिकारी गड़बड़ी करता पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

 

उन्होंने दो टूक कहा कि उनके पास किसी अधिकारी की शिकायत आयी तो वे जांच करायेंगे। और जांच में शिकायतों को सही पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। अधिकारी खुद से भ्रष्टाचार करने से बचे। 

विदित हो कि लखनऊ में पूर्व के जिला आबकारी अधिकारी संतोष तिवारी को भी 23 अप्रैल 2018 को निलम्बित कर दिया गया था। संतोष तिवारी के निलम्बन के बाद ही जनार्दन यादव को यह कार्यभार सौंपा गया। जनार्दन जिला आबकारी अधिकारी रहते हुए शहर के कुछ बार से जुड़े लाइसेंस पर लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाये हुए थे।