अब कुर्सियों पर बैठकर पढ़ेंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

कासगंज बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अब बच्चे टाट पट्टियों पर नहीं बल्कि कुर्सी-मेज पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी विकास खंडों से फर्नीचर से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।


जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चे टाट पट्टियों पर बैठकर पढ़ते हैं। हालांकि अब स्कूलों को हाईटेक किए जाने की तैयारी है। कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को चमकाया जा रहा है। इसमें अब स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है। विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। कुछ विकास खंडों ने रिपोर्ट भी दे दी है। 

कंपोजिट ग्रांट से भी होगा काम
जिले के स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट के तहत धनराशि भेज दी गई है। 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में 25 हजार रुपये, 100 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को 50 हजार रुपये और 150 अधिक है छात्र संख्या वाले स्कूलों में 75 हजार रुपये भेजे गए हैं। कंपोजिट ग्रांट से भी स्कूलों में काम कराया जा रहा है।