तमिलनाडु में तिहरा हत्याकांडः पार्टी के बहाने घर आकर की गई थी पति-पत्नी और भाई की हत्या

तमिलनाडु के सेलम में आकाश (32), उसकी पत्नी वंदना (30) और चचेरे भाई सनी (17) की हत्या पार्टी के बहाने घर आकर आगरा के ही पांच लोगों ने की थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक मुख्य आरोपी अभी फरार है। उधर, बुधवार शाम को एत्माद्दौला के राकेश नगर लाए गए। शव घर पहुंचते ही चीत्कार मच गई। 


राकेश नगर निवासी आकाश पांच साल से तमिलनाडु में रहकर चांदी की पायल बनाने का काम कर रहा था। वह पत्नी वंदना और आठ माह के बेटे अमृत के साथ रह रहा था। चचेरा भाई सनी भी कुछ दिन पहले उसके साथ चला गया था। सोमवार सुबह तकरीबन चार बजे परिजनों को तमिलनाडु पुलिस ने आकाश, वंदना और सनी की हत्या की जानकारी दी थी।