लॉकडाउन के कारण सड़कों पर वाहन बंद होने, फैक्टरियों में काम ठप होने का असर पर्यावरण पर देखने को मिला है। मार्च के बाद अप्रैल में भी आगरा की हवा की गुणवत्ता बेहतर रही है। पिछले 5 सालों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे स्वच्छ और बेहतर हवा इसी साल अप्रैल में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए जा रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स में 3 अप्रैल को आगरा की हवा का सूचकांक महज58 था जबकि पिछले 5 साल पहले यह 6 गुना ज्यादा यानी 349 तक पहुंच गया था।
शुक्रवार को आगरा की हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा रही, जबकि ताजनगरी में धूल कणों की मात्रा ही अब तक सर्वाधिक दर्ज होती रही है। प्रदूषित हवा के लिहाज से 2016 में सबसे खराब अप्रैल रहा तो सबसे बेहतर 2020। बीते साल से ही आगरा का एयर क़्वालिटी इंडेक्स एक तिहाई रह गया।