मायावती की बसपा विधायकों से अपील, कोरोना से बचाव के लिए एक-एक करोड़ रुपये दें

हुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों से कोरोना वायरस से बचाव व जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने की अपील की है।


उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इसके अलावा पार्टी के लोग मानवीय आधार पर अपने पड़ोसियों की मदद करें।

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डॉलर का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में किया जाए। जिससे कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने जनता से इस मुश्किल वक्त में सरकार का सहयोग करने की अपील की।