स्वास्थ्य विभाग ने मांगे दो सौ वेंटिलेटर, सहायक उपकरणों के लिए भी यूपीएमएससीएल को लिखा पत्र

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोविड-19 अस्पतालों में पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 200 वेंटिलेटर सहित आधा दर्जन से अधिक तरह के उपकरण मांगे हैं।


महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रुकुमकेश ने इसके लिए यूपीएमएससीएल (यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन) के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर व सहायक उपकरण तत्काल खरीद कर उपलब्ध कराए जाएं।

महानिदेशक ने दो सौ वेंटिलेटर के साथ, 200 आईसीयू बेड, 200 बेड साइड मॉनीटर, 20 सेंट्रल मॉनीटरिंग स्टेशन, 40 डिफिब्रीलेटर, 20 एबीजी मशीन, 400 सीरिंज पम्प की सूची यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन को भेजी है।

उन्होंने अपनी इस मांग के बारे में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी है।